बिहार चम्पारण की धरोहर
मोतिहारी। सुभांकर कुशवाहा की रिपोर्ट
घोड़ासहन: चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह 2017 के अवसर पर पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के भेलवा कोठी पर बापू और माता कस्तूरवा गांधी की मूर्ति का अनावरण 5 नवंबर को किया जायेगा।
मूर्ति का अनावरण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार करेंगे। दूरभाष पर इसकी जानकारी देते जदयू नेता संजय सिंह पटेल ने बिहार खबर को बताया की उक्त अवसर पर प्रतिमा निर्माण करने वाले मूर्तिकार मधुरेंद्र को सम्मानित किया जएगा।
Advertisements